
कोरबा। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना के कोरबा प्रवास के दौरान अखिल अग्रवाल ने उनसे मुलाकात की और बंद पड़े ट्रेनों को चलाने की सौगात देने की बात कही। मंत्री श्री सोमन्ना ने रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य के बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद बंद पड़े यात्री ट्रेनो को फिर से चलाने का आश्वाशन दिया।
बता दें कि आज केंद्रीय रेल मंत्री वी सोमन्ना कोरबा प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। इस कड़ी आज केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री वी. सोमन्ना से रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य (DRUCC) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर ज्ञापन सौंपा। में मंत्री ने आश्वासन दिया कि जनता की मांगों को सरकार जरूर पूरा करेगी। सौंपे गए मांग पत्र में बिलासपुर से शुरू होने वाली बिलासपुर भोपाल, बिलासपुर इंदौर, बिलासपुर रीवा एवं बिलासपुर जयपुर ट्रेन को कोरबा से चलाने की मांग की गई, साथ ही कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेनों को पुनः चालू कर गेवरा स्टेशन तक चलाने अनुरोध किया । कोरबा से कोलकाता के लिए नए ट्रेन की मांग की।