मध्यप्रदेश

DM Sir Anger : कलेक्टर साहब का फूटा गुस्सा…! परीक्षा के दौरान छात्र को मारा थप्पड़…CCTV में कैद नजारा…यहां देखें VIDEO

संजीव श्रीवास्तव का विवादास्पद बैकग्राउंड

भोपाल, 13 जुलाई। DM Sir Anger : मध्य प्रदेश के भिंड जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि भिंड जिले के मजिस्ट्रेट और आईएएस ऑफिसर संजीव श्रीवास्तव ने परीक्षा के  दौरान एक छात्र पर थप्पड़ बरसा दिए। घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है।

वीडियो में क्या स्पष्ट दिखा?

CCTV वीडियो में कलेक्टर कक्ष में छात्र को कुर्सी से खींचकर लेते हैं और भरी परीक्षा केंद्र में उसे थप्पड़ मारते हैं। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट स्टाफ रूम में भी छात्र से पूछ रहे हैं, तेरा पेपर कहां है?, जिसके बाद थप्पड़ बहुवचन में बरसाये गए।

छात्र रोहित राठौर का कहना है कि वह टॉयलेट गया था, लौटने पर उसका पेपर गायब था। कान में चोट भी आई। उन्होंने नकल के आरोपों का खंडन किया और कहा कि अधिकारी होने की वजह से वे कुछ नहीं कर सके। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें बड़े स्तर पर नकल की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि छात्र ने पेपर बाहर भेजा था; उन्होंने परीक्षा केंद्र को भविष्य में प्रकाशित नही किया जाए, यह भी विश्वविद्यालय को सिफारिश की।

विवादास्पद बैकग्राउंड

श्रीवास्तव पहले भी विवादों में रह चुके हैं- PWD से जुड़ी ग्वालियर HC ने उनके आचरण पर सवाल उठाए थे। भिंड की तहसीलदार माला शर्मा ने कलेक्टर व SDM पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाया था।

समाजिक प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर भारी निंदा हो रही है और लोगों ने मध्य प्रदेश सरकार से कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग उठाई है। न्यायिक और छात्र अधिकार समूहों ने कहा कि यदि छात्र गलती भी करता है, तो यह अधिकारी का कर्तव्य नहीं बनाता कि वे हाथ उठाकर कानून हाथ में लें।

यह घटना प्रशासनिक अधिकारियों के शिक्षा व्यवस्था (DM Sir Anger) में हस्तक्षेप और हिंसा के प्रति रवैये को उजागर करती है। कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बजाय भौतिक दंड देने को सामाजिक और मीडिया दोनों स्तरों पर अस्वीकारा जा रहा है। अब ध्यान केंद्रित है- क्या सरकार/शासन इसकी स्वतंत्र जांच करेगा, और कलेक्टर इतने ताकतवर अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button