Breakingकोरबाक्राइम

Korba: मनवानी ट्रेडर्स के मनीष मनवानी से 4 लाख जब्त..GRPF की कार्रवाई, पढ़े क्या है मामला…

रायपुर। मनवानी ट्रेडर्स के मनीष मनवानी को जीआरपीएफ पुलिस ने 4 लाख नकद रकम के साथ पकड़ा है। जब्त रकम की जांच के कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है।

बता दें कि बाइक, कार और बसों में कैश ट्रैफिकिंग पकड़ाने के बाद अब कारोबारी और हवाला की नगदी ट्रेनों के जरिए लाई ले जाई जा रही है। आज हसदेव एक्सप्रेस में कोरबा से आए एक यात्री से ऐसे ही बिना कागजात के चार लाख रूपए जब्त किए गए।

आरपीएफ पोस्ट रायपुर के अधिकारी एवं स्टाफ 18250 कोरबा रायपुर हसदेव एक्स. में जांच के दौरान कोच संख्या डी-05 से एक व्यक्ति को रायपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 में उतरने के बाद रोका गया। नाम पता पूछने पर मनीष मनवानी पिता ठाकुरदास मनवानी उम्र 39 वर्ष निवासी मिशन रोड पटेल पारा कोतवाली कोरबा बताया। उसके पास रख बैग के बारे में पूछने पर बैग में कैश 400000 होना बताया। लेकिन कैश के संबंध में कागजात की मांग करने पर मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका। उसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाकर उडन दस्ता विधानसभा रायपुर उत्तर क्षेत्र के उडनदस्ता के कार्यपालक मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी को जप्ती के लिए सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button