
Ajit Doval’s blunt statement amidst Operation Sindoor and firing on LOC: We do not intend to increase tension
Operation Sindoor: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India Pakistan tensions) के बीच तनाव के चलते हालात खराब हो गए हैं । भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” (Operation Sindoor) के बाद दुनिया को बताया कि उसकी कार्रवाई सीमित, संयमित और आतंक विरोधी थी। एनएसए डोभाल (Ajit Doval statement) ने कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान के किसी भी उकसावे का जवाब देने को तैयार हैं।
Operation Sindoor: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और जापान में अपने समकक्षों को बताया कि भारत तनाव बढ़ाने का इरादा नहीं रखता, लेकिन अगर पाकिस्तान उकसाता है तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है, अधिकारियों ने बताया। डोभाल ने उन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बारे में भी जानकारी दी और रूस और फ्रांस के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया।
Operation Sindoor: नियंत्रण रेखा के पास के गांवों पर बमबारी की, 12 लोगों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के अग्रिम गांवों पर पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोग मारे गए और 57 अन्य घायल हो गए। सीमा पार से भारी गोलाबारी तब शुरू हुई, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।
भारतीय सेना गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।