Featuredकोरबाक्राइमसामाजिक

कोरबा : SECL की कोयला खदान से डीजल चोरी का खुलासा के बाद प्रबन्धन की सफाई..कहा प्रोजेक्ट डिजीकोल से कस रहा है डीजल चोरों पर लगाम

कोरबा। एसईसीएल की कोयला खदान से डीजल चोरी का खुलासा होने के बाद एसईसीएल प्रबंन्धन सफाई देते हुए प्रेस रिलीज जारी की है। जारी विज्ञप्ति में कहा है कि एसईसीएल को “प्रोजेक्ट डिजीकोल” के माध्यम से खदान क्षेत्रों में डीजल चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में सफलता मिल रही है। एसईसीएल विजिलेन्स विभाग के नेतृत्व में कंपनी के मेगाप्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका और कुसमुंडा में पिछले एक महीने में 12 ऐसे मामलों का पता लगाया गया है तथा सभी प्रकरणों में संबंधित विभागो को जाँच के आदेश दिए गए हैं । इन सभी प्रकरणों में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा एफआईआर भी दर्ज की गई है।

*डिजिटल सॉल्यूशंस की मदद से सफलता*

“प्रोजेक्ट डिजीकोल” के तहत, डंपरों में लगाए गए उन्नत सेंसर असामान्य रूप से डीजल कम होने की स्थिति में तुरंत अलर्ट जारी करते हैं। यह अलर्ट व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को भेजा जाता है, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होती है।
डीजल चोरी के प्रकरणों में एसईसीएल प्रबंधन, कोरबा पुलिस के साथ मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की पहल कर रही है।

*सख्त रुख और आधुनिक तकनीकों का उपयोग*

डीजल चोरी पर रोक लगाने के लिए एसईसीएल ने सख्त रवैया अख़्तियार किया है तथा दोषी ड्राइवरों, ऑपरेटरों, कर्मचारियों या अधिकारियों पर कड़े एक्शन की तैयारी है। एसईसीएल विजिलेंस की टीम लगातार मेगा प्रोजेक्ट का दौरा कर रही है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

“प्रोजेक्ट डिजीकोल” के तहत खदानों को डिजिटल बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button