CG News: कर्मचारियों-पेंशनरों को जल्द मिलेगा लंबित डीआर, डीए भत्ता : विष्णुदेव साय, सीएम ने राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री एके चेलक के नेतृत्व में सीएम साय से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा और राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी से लंबित डीए, डीआर देने का आग्रह किया है।
CG News: कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री साय को राज्य में कैशलेश चिकित्सा योजना लागू करने, नियमित किए गए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति अवकाश नगदीकरण का लाभ देने समेत शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण आदेश को पूर्ण रूप से निरस्त करने की मांग रखी गई है।
सीएम ने दिया आश्वासन
CG News: सीएम साय ने संघ प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा है कि, राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए, डीआर देने के आदेश बहुत जल्द जारी होंगे। इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में राज्य कर्मचारी संघ के ,वीरेन्द्र नामदेव, अरविन्द ओझा और टीआर देवांगन, जीआर बसोने, डॉ विनोद वर्मा, नागेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।