Job Scams : गोमती केंवट की ज़िद के आगे झुकी SECL प्रबंधन…! नौकरी घोटाले की जांच शुरू…यहां देखें Video
धरने पर बैठी महिला की जिद के आगे झुका प्रशासन

कोरबा, 22 जुलाई। Job Scams : SECL की कुसमुण्डा परियोजना में नौकरी घोटाले की शिकायत लेकर धरने पर बैठी ग्राम मनगांव निवासी गोमती केंवट की ज़िद आखिर रंग लाई। सोमवार सुबह से महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर डटी गोमती ने तीन दिन वहीं बैठने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद देर रात SECL प्रबंधन हरकत में आया और शिकायत की जांच शुरू करने की जानकारी दी।
प्रबंधन ने गोमती को आधिकारिक पत्र पढ़कर सुनाया, जिसमें उसकी शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। SECL कुसमुण्डा की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि गोमती केंवट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मनगांव स्थित खसरा नंबर 398/2, 398/3, 418/2, 432, 434/3, 437, 438/2, 441/2, 441/3 की जमीन उसके ससुर रमेश (पुत्र सलिकराम) के नाम पर थी, लेकिन फर्जीवाड़ा कर प्रहलाद (पुत्र रमेश) को इस ज़मीन के आधार पर नौकरी दे दी गई।
गोमती का आरोप है कि प्रहलाद वर्तमान में SECL के भटगांव क्षेत्र में पदस्थ है, जबकि उसके पास नौकरी पाने का वैध अधिकार नहीं था। इस मामले में कुसमुण्डा महाप्रबंधक कार्यालय से भटगांव के स्टाफ ऑफिसर (एचआर) को पत्र क्रमांक 1530, दिनांक 21-07-2025 भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि यदि प्रहलाद ने नौकरी से इस्तीफा या स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (VRS) लिया है या उसकी प्रक्रिया जारी है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
फिलहाल प्रहलाद के सभी देय भुगतान पर रोक लगा दी गई है, और उसके विरुद्ध विभागीय जांच प्रक्रिया जारी है। इस जांच में कोई विलंब न हो, इसके लिए कुसमुण्डा क्षेत्र से आवश्यक सहयोग दिए जाने की बात भी पत्र में कही गई है। इसके साथ ही भू-राजस्व विभाग, कुसमुण्डा के एक अधिकारी को भी जांच में सहयोग हेतु नियुक्त किए जाने की बात कही गई है।
इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या SECL में ऐसे और भी फर्जी नियुक्तियों के मामले सामने आ सकते हैं।