बोर्ड परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा निकाय और पंचायत चुनाव असर, माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने कहा…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ऐलान हो चुका है। 22 जनवरी से शुरू हो कर 24 फ़रवरी तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त होगी। लेकिन मार्च के शुरुआत में ही बोर्ड की परीक्षाएं हैं, जिसको लेकर छात्र सहित पालकों में संशय की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर अब माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी।
सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से आयोजित होगी। परीक्षा के लिए आवश्यक उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र 24 और 25 फरवरी को जिलों को आवंटित कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पहले ही निर्धारित किए जा चुके हैं।
इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2,41,000 और 10वीं में 3,30,000 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा संचालन के लिए लगभग 50,000 शिक्षक और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। सचिव ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी शिक्षकों और कर्मचारियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है।
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शेड्यूल
छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे और 15 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे।
इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे। इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा और चुनावी के बीच टकराव न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। परीक्षाएं तय समय पर सुचारू रूप से संपन्न कराई जाएंगी।