Raipur City Crime: शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 1 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार

रायपुर। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर जमीन और कैश रिटर्न का लालच देकर करीब 1 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी अभिलाष मसीह को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका साथी प्रवीण मसीह फरार है। दोनों ने 12 से ज्यादा लोगों को झांसे में लेकर रकम हड़प ली।
कैसे दिया झांसा
पीड़ित दवा व्यापारी भागीरथी यादव ने 3 अगस्त को न्यू राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि अगस्त 2024 में आरोपियों ने उनके परिचित जीवन लाल से मुलाकात के बाद ठगी की योजना बनाई। आरोपियों ने 5 लाख निवेश करने पर 1,000 स्क्वायर फीट जमीन और हर माह 6 लाख कैश रिटर्न देने का वादा किया। तय समय आने पर जमीन का रजिस्ट्रेशन नहीं किया और पैसा भी नहीं लौटाया। इसके बाद ऑफिस बंद कर फरार हो गए।-
किन-किन से ली रकम
1. नेमीन साहू – ₹15 लाख
2. मनीष कुमार साहू – ₹19 लाख 25 हजार
3. जीवन साहू – ₹12 लाख
4. महेश्वर निषाद – ₹24 लाख
5. कुलदीपक – ₹3 लाख
6. इंद्र कुमार – ₹5 लाख
7. भीखम प्रसाद साहू – ₹5 लाख
8. उत्तम यादव – ₹1 लाख 50 हजार
9. टुकेश्वर निषाद – ₹15 लाख
10. डिगम्बर पाल – ₹6 लाख 50 हजार
11. जयेश वरू – ₹5 लाख
पुलिस कार्रवाई
पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपी अभिलाष मसीह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार साथी प्रवीण मसीह की तलाश जारी है।