
कोरबा।मंदिर में प्रवेश के कुछ नियम हैं। कथावाचक प्रदीप मिश्रा कनकेश्वर धाम में प्रवेश करने के बाद धरती को प्रणाम करने के साथ ही सीधे आगे की ओर पग बढ़ाये और आगे बढ़ भी जाते लेकिन सहसा ठिठककर उन्होंने हल्का सा सिर पीछे करते हुए ऊपर की ओर देखने के बाद हाथ घंटी की ओर बढ़ाया।
स्कंद पुराण के मुताबिक, घंटी बजने से जो आवाज निकलती है, वह ‘ॐ’ की ध्वनि के समान होती है। माना जाता है कि मंदिर में घंटी बजाने से साधक को ‘ॐ’ उच्चारण के समान पुण्य की प्राप्ति होती है और साथ ही वातावरण चैतन्य होता है।
देखें VDO