
रायपुर। विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल को होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। कैबिनेट बैठक दोपहर 12.30 बजे मंत्रालय में होगी। बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति सहित कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग को चयन समिति की बैठक के लिए 16 अप्रैल की तारीख दी गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 और 16 अप्रैल को दो दिन के जगदलपुर दौरे पर रहेंगे। वहां बस्तर की विकास को लेकर अहम बैठक होने जा रही है। 16 अप्रैल की शाम वे बस्तर से लौटेंगे। सीएम अगले दिन 17 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक लेंगे।