Korba: नो पार्किंग जोन में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस का चला डंडा,पॉम मॉल के बाहर आठ वाहनों पर ठोका गया जुर्माना

कोरबा। शहर के पॉश इलाकों में शुमार टीपी नगर पॉम मॉल के बाहर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ने लगी है। नो पार्किंग जोन में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम और राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए यातायात पुलिस ने शुक्रवार की शाम सख्त कदम उठाते हुए आठ गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोंका।
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पॉम मॉल के बाहर वाहन चालक नो पार्किंग के स्पष्ट बोर्ड के बावजूद अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं, जिससे आमजन को चलने में भारी असुविधा होती है। इसके चलते न केवल ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
0कानून तोड़ोगे तो भरना पड़ेगा जुर्माना
आज ट्रैफिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर खड़े वाहनों का निरीक्षण किया और नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 वाहन चालकों को तत्काल चालान थमा दिया।

0ASI मनोज राठौर ने कहा –
“सड़क आम जनता के चलने के लिए है, किसी की निजी पार्किंग नहीं। अब चेतावनी नहीं, सीधी कार्रवाई होगी।”
0नियम नहीं मानोगे तो वाहन उठेगा, चालान कटेगा
यातायात विभाग ने साफ किया है कि अब शहर में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। अगर कोई वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा पाया जाता है तो उसका स्पॉट चालान, क्रेन से उठाव और जुर्माना तय है।
0आमजन की भी अपील
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि अगर यह अभियान लगातार चले, तो मॉल और आसपास की सड़कों पर जाम की समस्या से राहत मिल सकती है।