
रायपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट के भू अर्जन मामले में EOW ने FIR नंबर 30/2025 धारा 7C भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत 420, 467,468,471 और 120B में FIR दर्ज कर शासन से अनुमति के बाद की है छापेमार कारवाही कर रही है। सूत्रधार की माने तो जांच की आंच तहसीलदार लखेश्वर किरण के कोरबा आवास तक पहुंच गई है।
बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 1 जमीन के फर्जी तरीके से 6-6 लोगो के नाम दर्ज कर शासन को करोड़ो रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
भू अर्जन फर्जीवाड़े मामले में अमरजीत सिंह गिल, ठेकेदार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दुर्ग,हरजीत सिंह खनूजा, ठेकेदार, मकान नंबर 118 लॉ विष्टा सोसाइटी, कचना रायपुर,जितेंद्र कुमार साहू
पटवारी, अभनपुर,दिनेश कुमार साहू पटवारी, माना बस्ती रायपुर,निर्भय कुमार साहू
SDM, अटलनगर, नवा रायपुर समेत कांकेर के नरहरपुर स्थित आवास,हरमीत सिंह खनूजा
ठेकेदार, महासमुंद,योगेश कुमार देवांगन,जमीन दलाल, अश्वनी नगर,रायपुर,बसंती घृतलहरे
अभनपुर,अमरजीत सिंह गिल
बैंक कर्मचारी ICICI बैंक
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,दुर्ग,रोशन लाल वर्मा RI, कचना रायपुर ,विजय जैन
कारोबारी, गोलबाजार दुकान और टैगोर नगर स्थित घर रायपुर,उमा तिवारी
महादेव घाट,रायपुर,दशमेश
तेलीबांधा गुरुद्वारा, रायपुर, लखेश्वर प्रसाद किरण
तहसीलदार, कटघोरा और बिलासपुर स्थित घर,शशिकांत कुर्रे,तहसीलदार, माना बस्ती और अभनपुर,लेखराम देवांगन
पटवारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार रायपुर में कार्यवाही चल रही है।