
जांजगीर-चांपा, 25 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत हो रहे उत्कृष्ट कार्यों को आमजन तक पहुँचाने के लिए अब एक नया पहल शुरू किया गया है। इसी कड़ी में “दीदी के गोठ” रेडियो कार्यक्रम का प्रथम एपिसोड आगामी 31 अगस्त 2025, दोपहर 12:15 बजे आकाशवाणी के सभी केंद्रों से प्रसारित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर की स्व-सहायता समूह से जुड़ी दीदियाँ अपनी संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायी कहानियाँ साझा करेंगी। इसका उद्देश्य न केवल महिलाओं की उपलब्धियों को सामने लाना है, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करना है ताकि वे आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ा सकें।