Terror of Bears : मनेन्द्रगढ़ ब्रेकिंग…! 9 महीने की गर्भवती महिला पर भालुओं ने किया हमला…कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
भालुओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर

मनेन्द्रगढ़, 11 सितंबर। Terror of Bears : जिले के मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वन परिक्षेत्र बिहारपुर के ढोलकु ग्राम में मंगलवार को 9 महीने की गर्भवती महिला भालुओं के हमले का शिकार हो गई। महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गर्भवती महिला इसी माह डिलीवरी करने वाली थी। भालुओं के अचानक हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। वन विभाग ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और भालुओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही है।
वन मंडल मनेंद्रगढ़ के अधिकारियों का कहना है कि जिले में भालुओं का आतंक बढ़ रहा है और स्थानीय प्रशासन भी लोगों की सुरक्षा के लिए अलर्ट मोड पर है। वन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस घटना ने जिले में भालुओं के खतरे को फिर से उजागर कर दिया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।