
कोरबा।कहने को तो कोई भी किसी का खास हो सकता है अब ट्रैफिक में तैनात सुभाष को ही लिजिए जनाब विभाग के लिए खास बन गए हैं। हालांकि दास भी डिपार्टमेंट के नाक में दम करते हुए ड्यूटी प्वाइंट से वसूली में निकल जाते थे।
मामला यातयात में तैनात एक तर्रार सिपाही सुभाष का है। जिनका नाम कोयला लोड ट्रकों से वन बाई बाई वसूली से जुड़ता रहा है। उनके बारे में सहकर्मी कहते रहे है जब तक ऊपर वाले का आशीर्वाद है तब तक उनकी ड्यूटी चेंज नही कर सकता। हुआ भी यही कांग्रेस राज में राजा बनने के बाद भाजपा सरकार मे खूब मलाई काटी। बड़े साहब को शिकायत मिली तो उनका ड्यूटी प्वाइंट चेंज कर दिया। इससे क्या सुभाष तो ड्यूटी प्वाइंट से भी वसूली करने लगा । अब जाकर उनका सिंगल आर्डर निकालकर तबदला करते हुए पसान भेजा गया है। उनके पसान जाने की खबर के बाद महकमे में चर्चा होने लगी है सुभाष पुलिस के खास है।