कोरबा। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल की राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी ने 24 अक्टूबर 2025 को चौलेश्वर चंद्राकर को छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय संयोजक ब्रजेश शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडे ने उन पर भरोसा जताते हुए यह प्रभार दिया। दोनों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन अपने सभी दायित्व सुचारू रूप से निभाएगा और राज्य में मजदूर हितों की लड़ाई को और मजबूत करेगा।
चंद्राकर की नियुक्ति पर राष्ट्रीय स्तर से लेकर सभी प्रदेश इकाइयों ने खुशी जताई है।
संगठन की भूमिका और लक्ष्य
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल (BJMTUC) श्रमिकों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने वाला प्रमुख संगठन है। इसका काम संगठित और असंगठित दोनों तरह के मजदूरों को सामाजिक और कानूनी सुरक्षा दिलाना है।
इन कार्यों पर रहेगा फोकस
श्री चंद्राकर ने कहा वे श्रमिक हितों की रक्षा: बेहतर वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण और नौकरी की स्थिरता सुनिश्चित करने की पहल करेंगे।उन्होंने कहा श्रमिकों की ओर से नियोक्ताओं के साथ वेतन, भत्तों और कामकाजी स्थितियों को बातचीत के माध्यम से सुलझाने की बात कही। सामाजिक सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य बीमा, पेंशन जैसी योजनाओं के लिए प्रयास करेंगे। श्रमिकों को कानूनी सलाह और संरक्षण देना, ताकि उनके अधिकार सुरक्षित रखने का कार्य अरेंज।चंद्राकर के नेतृत्व में संगठन के छत्तीसगढ़ में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की उम्मीद जताई जा रही है।



