Featuredक्राइमदेशसामाजिक

घर की सब्जी में नमक कम… पर रेस्टोरेंट में दाल मखनी का स्वाद! हापुड़ में पत्नी ने पकड़ा बेवफा पति, सड़क बना रंगमंच

हापुड़/पिलखुवा। शुक्रवार दोपहर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के पिलखुवा क्षेत्र में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने राह चलते लोगों को ठिठकने पर मजबूर कर दिया। यह कोई नाटक नहीं, बल्कि एक विवाहिता के टूटते विश्वास, छलते रिश्ते और सड़क पर खुलेआम बिखरते सम्मान की सच्ची कथा थी।

एक महिला ने अपने पति को उस समय रंगेहाथों पकड़ लिया, जब वह हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में अपनी प्रेमिका संग ‘दाल मखनी’ के स्वाद में डूबा हुआ था। सादगी से लिपटी यह घटना तब एक तीखे व्यंग्य की शक्ल ले बैठी, जब पत्नी ने प्रवेश करते ही तंज कसा “घर की सब्जी में नमक कम लगता है, और यहां दाल मखनी गटक रहे हो जनाब!”

इस एक वाक्य ने जैसे पूरे रेस्टोरेंट की हवा बदल दी। लोग ठहर गए, मोबाइल कैमरे ऑन हो गए, और एक घरेलू तूफान अब सार्वजनिक तमाशा बन चुका था।

सूत्रों के अनुसार, महिला को पति की गतिविधियों पर पहले से संदेह था। संदेह जब विश्वासघात में बदलता दिखा, तो उसने शुक्रवार को खुद ही पति का पीछा किया और उस होटल तक पहुंच गई जहाँ पति-प्रेमिका मिलनमधुर भोज में लीन थे। जैसे ही पत्नी का सामना हुआ, पति भयभीत होकर मौके से भाग निकला, किंतु प्रेमिका वहीं फंस गई।

इसके बाद दृश्य और भी नाटकीय हुआ—गुस्साई पत्नी ने अपने परिजनों संग मिलकर युवती की सार्वजनिक पिटाई कर दी। राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, पर मामला इतना गरमा गया कि हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि पिछले दो महीनों से वह युवती को कई बार चेतावनी दे चुकी थी। उसका कहना है कि पति जिम्मेदारियों से भाग रहा है, और वह अपने वैवाहिक जीवन की डोर को टूटने से बचाना चाहती है।

पिलखुवा क्षेत्र की सीओ अनीता चौहान ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों को शांतिभंग की आशंका के चलते हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button