BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

Korba : कटघोरा में भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं! रिश्वत मांगी तो तुरंत होगा एक्शन.. SDM का बड़ा एलान,राजस्व अमला में हड़कंप…

कटघोरा के एसडीएम तनमय खन्ना ने भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए जनता से रिश्वत मांगने वालों की तुरंत शिकायत करने की अपील की। पर्सनल मोबाइल नंबर और साप्ताहिक शिकायत समय घोषित।

कटघोरा। अब कटघोरा में रिश्वतखोरों के दिन लदने वाले हैं। उपविभागीय दण्डाधिकारी तनमय खन्ना ने जनता से खुली अपील की है।अगर कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले रिश्वत मांगे या जानबूझकर काम में देरी करे, तो उसकी तुरंत शिकायत सीधे उनके पास करें। एसडीएम के अपील के बाद पटवारी और आर आई में हड़कंप मच गया है।

एसडीएम ने अपना पर्सनल मोबाइल नंबर
(+91-8447895846) जारी करते हुए कहा कि शिकायत किसी भी समय की जा सकती है और शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

 

हर सोमवार होगा आमने-सामने सुनवाई

जनता हर सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।

एसडीएम खन्ना का साफ कहना है “भ्रष्टाचार खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। रिश्वत मांगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button