
कोरबा। कुसमुंडा कोल माइंस से कोयला चोरी खेल थमने का नाम नही ले रहा है। आज पुलिस ने फिर चोरी का कोयला लदे ट्रक को जब्त किया है। खदान से हो रहे कोयला चोरी पर कोल कारोबारी कहने लगे है कोयला चोरो को अफसरो का आशीर्वाद प्राप्त है।
बता दें कि कुसमुंडा खदान की साइड से कोयला गायब होने की शिकायत के बाद अचानक रोड सेल के अफसर एक्टिव हो गए है और गाड़ियों चेकिंग कर ईमानदार बनने का प्रयास कर रहे है। इस कड़ी में गुरुवार को 4 गाड़ियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था। आज फिर पुलिस ने चोरी का कोयला लोड एक ट्रेलर को जब्त की है। इस संबंध में कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा कि बिना कागजात के एक कोयला लोड ट्रेलर को जब्त किया गया है। आगे भी कोयला चोरी कर परिवहन करने वालो पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।