Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

Raipur Durg Metro Project: रायपुर से दुर्ग तक जल्द दौड़ेगी मेट्रो रेल, दिल्ली-NCR की तर्ज पर विकसित होगा स्टेट कैपिटल रीजन

रायपुर/दुर्ग। Raipur Durg Metro Project: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों को दिल्ली-एनसीआर मॉडल की तर्ज पर विकसित स्टेट कैपिटल रीजन योजना को विष्णुदेव साय सरकार ने मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन के तहत एक बड़ा शहरी ढांचा तैयार करने का ऐलान किया है, जिसमें रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सेवा संचालन का प्रस्ताव है।

 

Raipur Durg Metro Project: रायपुर-दुर्ग मेट्रो सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान

बता दें कि राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में SCR की स्थापना और मेट्रो परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और सर्वेक्षण के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। यह योजना आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ की राजधानी क्षेत्र की कनेक्टिविटी और जीवनस्तर को पूरी तरह बदल सकती है।

Raipur Durg Metro Project: SCR में शामिल होंगे ये शहर

SCR के अंतर्गत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर जैसे प्रमुख शहरों को एक ही प्रशासनिक और योजनागत फ्रेमवर्क में जोड़ा जाएगा। इससे नगरीय योजनाएं अधिक समन्वित होंगी और बड़े स्तर पर बुनियादी ढांचे का विकास संभव हो पाएगा। यह मॉडल दिल्ली-एनसीआर की तरह बहुस्तरीय नगरीय विकास को बढ़ावा देगा।

Raipur Durg Metro Project: SCR की कार्यप्रणाली के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन होगा, जिसके प्रमुख सीईओ होंगे। इस समिति में नगर तथा ग्राम निवेश, नगर नियोजन, वित्त, पर्यावरण, नगरीय प्रशासन, अभियंता और संबंधित जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button