पुलिस कांस्टेबल का घूस वाला जुगाड़ हुआ बेनकाब, दुकानदार ने लिखा SP को पत्र, कांस्टेबल सस्पेंड
न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली से एक अजीबोगरीब खबर वायरल हो रही है. जहां एक दुकानदार ने पुलिस कांस्टेबल के घूस लेने के तरीके से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक (SP) को एक पत्र लिखा. जिसके बाद कांस्टेबल को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. यह घटना 21 नवंबर 2024 को हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब हिमांशु जायसवाल नाम के दुकानदार ने अपनी शिकायत में कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए.
बार-बार घूस मांग रहे थे कांस्टेबल
हिमांशु जायसवाल जो गौरीगंज कोतवाली के सामने ‘कृष्ण किराना बाजार’ नामक दुकान चलाते हैं, उन्होंने अपने लेटर में बताया कि कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह उनसे बार-बार घूस की मांग कर रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, कांस्टेबल ने हिमांशु से कहा कि वह घूस का पैसा उनके बैंक खाते में जमा करें. हिमांशु ने यह कहकर मना कर दिया कि उनका खाता GST से जुड़ा हुआ है और इस तरह की लेन-देन से उन्हें परेशानी हो सकती है.
घूस का खबर एक्स पर वायरल
हिमांशु का यह पत्र सोशल मीडिया एक्स पर @MamtaTripathi80 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “अमेठी में तैनात सिपाही ने बढ़िया तरीका निकाला है “सुविधा शुल्क” लेने का. ये चिट्ठी वायरल है सोशल मीडिया पर, गजब मास्टरमाइंड हैं सिपाही महोदय, अमेठी कप्तान जांच करिए अच्छे से, चिट्ठी पढ़कर मेरी “भावना आहत” हो गई.” वीडियो को अब तक 27 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक किए हैं. पोस्ट देखकर यूजर तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
https://x.com/MamtaTripathi80/status/1859631612687941662?t=UeYRCaIZjxPQ_9-NQRJgAQ&s=19
, “रख लिया करते भाई, वापस काहे करने जाते हो, कौन सा वो इस रकम पर अपना दावा ठोक पाएंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरा अकाउंट नंबर दे दो श्याम नारायण सर को अगर दिक्कत न हो तो.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “अमेठी भी अजीब जिला है हर कोई आना चाहता हैं यहां पर. पूर्व वाले कप्तान साहब अभी तक भूल नहीं पाए अमेठी की सेवा को.”