
Naxal encounter in the forest of Kanha Kisli National Park, 2 female Naxalites killed
राजनांदगांव। Naxal encounter: मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित मंडला जिले में बुधवार सुबह कान्हा किसली नेशनल पार्क के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो ईनामी महिला नक्सली को मार गिराया। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ सुबह 7 बजे शुरु हुई। बालाघाट रेंज आईजी संजय कुमार ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की है।
Naxal encounter: कान्हा नेशनल पार्क के सरही इलाके के भीरवानी गांव के पास आज सुबह मुठभेड़ हुई। नक्सल मोर्चे में तैनात हॉकफोर्स के जवानों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मारी गई महिला नक्सलियों की शिनाख्ती ममता और प्रमिला के रूप में हुई है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।