Uncategorized

थप्पड़ कांड के बाद देवली-उनियारा में भारी बवाल, आगजनी के बीच फरार नरेश मीणा समर्थकों के साथ वापस लौटे, कहा ‘मैं भागा नहीं हूं’

टोंक : राजस्थान में उपचुनाव के बीच देवली उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के ‘थप्पड़ कांड‘ की गूंज ने जमकर बवाल किया। बीती देर रात निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों के उपद्रव पर टोंक पुलिस को हवाई फायरिंग और लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए देर रात प्रत्याशी नरेश मीणा को हिरासत में लेकर वाहनों की तरफ पैदल ही रवाना हो रही थी। इस समय समर्थकों की आपाधापी के बीच नरेश मीणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। हालांकि गुरुवार सुबह समर्थकों के साथ मीणा अपनी रणनीति के तहत वापस लौट आए।

 

नरेश मीणा फिर समरावता गांव पहुंचे, बोले ‘मैं भागा नहीं हूं’

बीती देर रात नरेश मीणा पुलिस की पकड़ से दूर हो गए थे। इस दौरान 14 नवंबर की अलसुबह 2:40 पर उनका सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट आई है। इसमें उन्होंने कहा ‘मैं ठीक हूं… ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जायेगी!।’ इधर गुरुवार सुबह एक बार फिर नरेश मीणा समरावता गांव में आकर अपने समर्थकों के साथ डट गए हैं। जहां नरेश मीणा मीडिया के बीच अपना पक्ष रख रहे हैं। इसके अलावा नरेश मीणा सोशल मीडिया पर लाइव भी चल रहे हैं। उन्होंने मीडिया में आकर कहा है कि ‘मैं भाग नहीं हूं’।

इससे पहले रातभर पुलिस में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने नरेश मीणा को ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। इधर, पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस दौरान कुछ कच्चे मकान में आग लगने की घटना भी सामने आई हैै।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button