Student Suicide : क्लास से चाबी का छल्ला घुमाते हुए निकली…और चौथी मंजिल की लॉबी से लगाई छलांग…छात्रा के सुसाइड का VIDEO
आर्थिक रूप से संपन्न परिवार

अहमदाबाद, 26 जुलाई। Student Suicide : अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुई, जब छात्रा ने लंच ब्रेक के दौरान कक्षा से बाहर आकर लॉबी की रेलिंग से छलांग लगा दी।
स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा 15 दिन पहले एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूल लौटी थी। परिवार ने उसका मेडिकल सर्टिफिकेट भी स्कूल में जमा कर दिया था। घटना वाले दिन छात्रा को उसके पिता स्कूल छोड़कर गए थे और थोड़ी देर बाद छात्रा चिल्लाने लगी, जिसे शिक्षकों ने शांत कराया।
बहरहाल, पुलिस ने छात्रा का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। साथ ही, सहपाठियों, दोस्तों और स्कूल के शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है। उधर, स्कूल प्रशासन ने सुबह से लेकर इस पूरी घटना तक के सभी सीसीटीवी फुटेज नवरंगपुरा थाने को दे दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्रा कक्षा से बाहर आती है और लॉबी की रेलिंग से नीचे कूद जाती है।
परिवार आर्थिक रूप से संपन्न
नवरंगपुरा थाने से मिली जानकारी (Student Suicide) के अनुसार, बच्ची के परिवार में उसके माता-पिता और एक छोटा भाई है। उसके पिता की नारनपुरा इलाके में दुकान है। परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है और घर में किसी बात को लेकर कोई तनाव नहीं था। शहर के डीईओ ने भी स्कूल से रिपोर्ट मांगी है।