Video Viral : पर्पल साड़ी में सौम्यता और आत्मविश्वास से लबरेज किन्नर…देखकर आप भी हो जाएंगे फिदा
किन्नर की खूबसूरती के कायल हुए लोग

एंटरटेनमेंट, 22 अगस्त। Video Viral : एक पर्पल साड़ी पहने किन्नर ट्रेन में यात्रियों से पैसे मांग रही है, लेकिन असल चर्चा उसकी खूबसूरती, सौम्यता और आत्मविश्वास को लेकर है। नेटिजन्स इस किन्नर की खूबसूरती के इस कदर कायल हुए हैं कि कोई से ‘ट्रेन की क्वीन’, तो कोई उसे ‘स्वर्ग की अप्सरा’ कहकर बुला रहा है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @classy_boy_sahil_2k
नाम के अकाउंट से 16 अगस्त को शेयर किया गया था। महज तीन दिनों में इस क्लिप को 6 करोड़ से अधिक बार देखा गया और 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले। वीडियो में ट्रेन की जनरल बोगी में यह किन्नर पैसों की मांग कर रही है; एक युवक ऊपर की सीट से पैसे देकर उसकी आशीर्वाद लेता है और कैमरे की ओर देखने का निवेदन करता है, जिस पर किन्नर मुस्कुराकर कैमरे की ओर देखती है।
किन्नर की खूबसूरती के कायल हुए लोग
समाज में आमतौर पर किन्नरों से दूरी बरतने की प्रवृत्ति देखने को मिलती है, लेकिन वीडियो में उनकी सरलता और सुंदरता ने दर्शकों का दिल जीत लिया। नेटिज़न्स ने उन्हें “स्वर्ग की अप्सरा”, “ट्रेन की क्वीन”, “भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन” के रूप में पुकारते हुए तारीफ़ की है। कुछ ने तो लिखा कि वह अपनी एक्स से भी खूबसूरत हैं और कुछ हीरोज़ जैसी काया कह रहे हैं।
इस वीडियो ने न केवल एक साधारण ट्रेन यात्रा को खास बना दिया, बल्कि दिखाया कि आत्म‑विश्वास और खूबसूरत मुस्कान कितनी बड़ी सामाजिक शक्ति बनकर उभर जाती है, जो अल्प समय में ही इंटरनेट की दुनिया में क्रश बन जाती है।