
कोरबा। राजस्व लिपिक संघ के प्रदेश संगठन के आह्वान पर सात सूत्रीय मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। लिपिक संघ ने कहा है कि पूर्व में बंद हुए विभागीय परीक्षा को पुनः बहाल करने की बात कही है।
बता दें कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ प्रदेश राजस्व लिपिक कर्मचारी संघ के गठन पश्चात प्रदेश भर में सात सूत्रीय मांगों को लेकर सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर को ज्ञापन सौपा जा रहा है । इसी क्रम में कोरबा जिला में राजस्व लिपिक कर्मचारी संघ ने मनोज कुमार बंजारे अपर कलेक्टर को सात-सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। जिसमें 2014 के बाद विभागीय नायब तहसीलदार की परीक्षा बंद की गई है उसे शीघ्र लागू करना एवं अधीक्षक से डिप्टी कलेक्टर के प्रमोशन में 5 वर्ष के स्थान पर छूट प्रदान करते हुए तीन वर्ष करने की मांग की है। सहायक अधीक्षक से अधीक्षक के पद को शीघ्र भरने की बात कही। 30 वर्ष की सेवा काल में पूर्ण पेंशन की पात्रता देने।और अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान जगदीश खरे, भीमराव आहेर, रामकुमार बंजारे, लोकनारायण जयसवाल, पुरुषोत्तम तिवारी,रामजी कंवर, सनत राठौर, सागर बर्मन, संतोष कंवर, सुनीता सरकार, अनुपमा टोप्पो, हीरा कंवर, एवं अन्य सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l