
कोरबा/रायपुर। Korba Nagar Nigam: छत्तीसगढ़ में कोरबा में बीजेपी से बागी होकर सभापति का चुनाव जीतने वाले बागी उम्मीदवार को मंत्री और सीनियर नेताओं द्वारा सार्वजनिक तौर पर बधाई देने का मामला तूल पकड़ लिया है।
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन और प्रदेश के संगठन मंत्री पवन साय इस बात से बेहद नाराज हैं। बधाई देने का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने निगम सभापति चुन गए पार्षद नूतन सिंह ठाकुर को निष्कासित कर दिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में जिस एकमात्र सीट कोरबा से बीजेपी हो हार का सामना करना पड़ा,वहीं विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन कमजोर साबित हुआ। ऐसे में निगम सभापति के चुनाव में मंत्री और पार्टी के जिम्मेदार नेताओं पार्टी लाइन से बाहर काम करने की शिकायत बीजेपी के शीर्ष नेताओं तक पहुंची है। बता दें कि इसी महीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर प्रवास होना है। पीएम के प्रवास से पहले पार्टी यहां अनुशासन का डंडा चल सकती है।
बता दें, कोरबा नगर निगम में बीजेपी को बंपर बहुमत मिला है। वहां पार्टी का मेयर निर्वाचित हुआ है। इसके बाद सभापति चुनाव के लिए पार्टी ने हितानंद अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। हितानंद अग्रवाल को डिप्टी सीएम अरुण साव का करीबी माना जाता है।
सूत्रों का कहना है कि, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और विकास महतो ने बीजेपी पार्षद नूतन सिंह ठाकुर को निर्दलीय चुनाव लड़ा दिया और सूत्रों का कहना है कि बागी प्रत्याशी को जिताया भी गया। नूतन को 33 वोट मिले।
0.बागी की जीत पर क्या कहा मंत्री ने
नूतन सिंह की जीत को उद्योग मंत्री लखनलाल ने बीजेपी की जीत बताते हुए उन्हें बधाई दी थी। लखनलाल का बयान था…नूतन बीजेपी की टिकिट से पार्षद चुनाव लड़े और जीते। उन्हें बीजेपी के पार्षदों ने वोट देकर सभापति बनाया है।