BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

Korba : MLA  का छापा तो सेटिंग में खनिज विभाग का झींका रेत घाट टापा.. मिला एक गाड़ी, टापते लौटे मुस्काते अधिकारी…

कोरबा। एक पुरानी कहावत है चोर को चेता दो और चौकीदार को जगा दो। इस कहावत को खनिज अफसर चरितार्थ कर रहा है। बात जिले में चल रहे मंत्री के पॉवर से चल रहे रेत तस्करी की है। मड़वारानी पहाड़ के पीछे झीका से अवैध खनन कर अडानी पॉवर प्लांट और बालको में खपाया जा रहा है। रेत खनन और खपत की जानकारी खनिज विभाग को होने के बाद भी सेटिंग के चलते अवैध कारोबार फल फुल रहा है। बुधवार को जब कांग्रेस विधायक खुद रेत घाट पर छापा मारने पहुंचे तो नाक बचाने के लिए आज खनिज विभाग की टीम तस्करों को बताकर सुबह – सुबह छापा मारने पहुंची। तस्करों को मिले इनपुट के बाद पड़े छापे में खनिज अफसरों को एक गाड़ी मिला और हाथ हिलाते लौटना पड़ा।

 

सूत्रधार की माने तो बुधवार को रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया के झीका रेत घाट में छापे के बाद कुंभकर्णीय नींद में सो रहे माइनिंग अफसर की टीम जागी और गुरुवार की सुबह छापा मारने झीका रेत घाट पहुंची। जानकारी के अनुसार सेटिंग के छापे में खनिज विभाग के हाथ ज्यादा कुछ नही आया और हाथ हिलाते वापस आ गए। कहा तो यह भी जा रहा कि भाजपा नेताओ के द्वारा संचालित इस रेत घाट पर कड़ी कार्यवाही करने खनिज विभाग के हाथ कांप रहे है। यही वजह है कि मंगलवार को रेत लोड टिपर की ठोकर से बेकुसूर लोगों की जान चली गई है।

 

 जनमानस में चर्चा कैसी है सुशासन की धार…

रेत का अवैध कारोबार चल रहा है छोटे से लेकर बड़े लोग इसमें शामिल है आखिर इन लोगों पर किन का संरक्षण है और किन का हाथ है यह बताने वाली बात नहीं है जिले के संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी सभी जानते हैं। जिले के कई थाना चौकिया के सामने से ट्रिपर और ट्रैक्टर लेकर गुजरते हैं लेकिन उन पर कार्यवाही और पूछताछ किसी भी विभाग के द्वारा नहीं किया जाता। ट्रैक्टर और ट्रिपर पर जो वाहन चालक होते हैं उनका भी लाइसेंस की जांच नहीं होती कि वह बालिग है या नाबालिक है। सड़क पर बेखौफ होकर बेधड़क रेत अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है वाहनों की रफ्तार इतनी तेज रहती है कि कई बार हादसे हो चुके हैं आगे भी होने की संभावना है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी रेत का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिन पर नजर रखने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है…?? यह समझ से परे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button