Uncategorized
Korba: आ रहे है सरकार, सज गया दरबार..पढ़े मिनट टू मिनट कार्यक्रम…
कोरबा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज 12.30 पर कोरबा आ रहे है। श्री साय घंटाघर ओपन आडोटोरियम में नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आम सभा को संबोधित करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय 11:35 में रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः20 बजे एसईसीएल हैलीपेड मुड़ापार पहुंचेंगे। दोपहर 12: 30 से 1: 30 तक सभ को संबोधित केरेंगे।मुख्यमंत्री श्री साय 01 : 35 में कोरबा से रायगढ़ के जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।