Uncategorized

KORBA BREAKING: वाराणसी से दबोचे गए नशीली दवाओं के सौदागर, कोरबा पुलिस का बड़ा खुलासा

कोरबा। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 18,965 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की हैं। इसमें से 6 आरोपी कोरबा से और 2 आरोपी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से पकड़े गए हैं। कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल और नगदी भी जब्त की गई है।

कोरबा से गिरफ्तारी

19 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर सीएसईबी चौकी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बुधवारी बाजार क्षेत्र में दबिश दी। यहां से 6 आरोपियों को 4,917 नग नशीली दवाओं और ₹2,300 नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में संगीत कुमार पटेल, गोपाल यादव उर्फ मलिंगा, सुरेश कुमार यादव, सैफ खान उर्फ चांद, अभिषेक कुमार रात्रे और अमित कुमार भारद्वाज शामिल हैं।

वाराणसी से गिरफ्तारी

मुख्य आरोपी संगीत पटेल के बयान पर पुलिस टीम वाराणसी पहुंची, जहां से 2 आरोपी अजय कुमार कनौजिया और शांतनु जैसवाल को पकड़ा गया। इनके पास से 14,048 नग नशीली दवाएं, एक पल्सर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किए गए।

कुल जब्ती

  •  कोरबा – 4,917 नग नशीली दवाएं, ₹2,300 नगदी, मोटरसाइकिल
     वाराणसी – 14,048 नग नशीली दवाएं, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन
     कुल जब्ती – 18,965 नग नशीली दवाएं, अनुमानित बाजार मूल्य ₹4,74,125

पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में की गई।

अपराध क्रमांक 511/2025 धारा 21(बी) एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button