
30 मार्च से हिंदू नया वर्ष व्रिकम संवत 2082 शुरू होने जा रहा है और 1 अप्रैल से नया फायनेंशियल ईयर या वित्त वर्ष शुरू होगा. इस दौरान आसमान में ग्रहों की विशेष स्थिति बन रही है, जो कुछ राशि वाले लोगों के लिए बहुत लाभ देगी. दोनों नए साल से पहले 29 मार्च को शनि गोचर करके मीन राशि में पहुंच जाएंगे. इसके अलावा मीन राशि में पहले से ही कई ग्रहों का जमावड़ा रहेगा. मीन राशि में सूर्य, राहु, शुक्र ग्रह भी रहेंगे. एक ही राशि में इतने सारे ग्रहों का होना कई शुभ योग बनाएगा. जो वृष-मिथुन समेत 4 राशि वालों को बेशुमार धन-दौलत से नवाजेगा. जानिए नए साल की लकी राशियां कौनसी हैं.
वृषभ राशि (Vrishabh Rashi)
वृषभ राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष और नया वित्त वर्ष बहुत शुभ साबित होगा. आपकी सालों की मेहनत के नतीजे अब मिलेंगे. करियर में एक के बाद एक बड़ी उपलब्धियां हासिल होंगी. खूब धन-दौलत मिलेगी. घर परिवार में खुशहाली आएगी.
मिथुन राशि (Mesh Rashi)
मिथुन राशि के जातकों के लिए भी यह साल अच्छा रह सकता है. करियर में उतार-चढ़ाव आएंगे लेकिन अंतत: सब ठीक रहेगा. तरक्की मिलेगी. वेतन बढ़ेगा. कारोबारियों के लिए समय विशेष तौर पर अच्छा है. अटके हुए काम पूरे होंगे. घर में धन-दौलत बढ़ेगी.
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि के जातकों के लिए ये पूरा साल शुभ साबित होगा. जिस प्रमोशन का इंतजार था, वो मिलेगा. कुछ मामलों में तो अप्रत्याशित लाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वैवाहिक सुख मिलेगा.
मकर राशि (Dhanu Rashi)
मकर राशि के जातकों के लिए तो हिंदू नववर्ष और नया फायनेंशियल ईयर कई सौगातें देगा. शनि की साढ़ेसाती खत्म होने से बड़ी राहत मिलेगी. बिजनेस में लाभ होगा. कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. बेरोजगारी दूर होगी. यात्रा पर जा सकते हैं. आर्थिक तंगी दूर होगी.