Uncategorized

Chenab water stopped Baglihar Dam: एक्शन शुरु, भारत ने रोका चिनाब का पानी, झेलम पर भी कार्रवाई की तैयारी,पाकिस्तान की बढ़ी बेचैनी

Chenab water stopped Baglihar Dam: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए सिंधु जल संधि को रद्द करने का ऐलान किया था। अब इस फैसले को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। न्यूज़ एजेंसी की सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि , भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के जरिए चिनाब का पानी रोक दिया है। साथ ही, झेलम नदी पर उत्तरी कश्मीर में स्थित किशन गंगा बांध के माध्यम से भी पानी रोकने की योजना बनाई जा रही है।

Chenab water stopped Baglihar Dam: बता दें कि जम्मू के रामबन में स्थित बगलिहार बांध और कश्मीर में किशन गंगा बांध भारत को इन नदियों पर रणनीतिक बढ़त प्रदान करते हैं। ये बांध न केवल विद्युत उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पानी को रोकने और छोड़ने की क्षमता भी प्रदान करते हैं।

बता दें कि, ये दोनों बांध भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद का विषय रहे हैं। पाकिस्तान ने बगलिहार बांध के निर्माण के दौरान विश्व बैंक से मध्यस्थता की मांग की थी और किशन गंगा बांध को लेकर भी झेलम की सहायक नदी नीलम पर इसके प्रभाव को लेकर आपत्ति जताई थी।

Chenab water stopped Baglihar Dam: पाकिस्तान की बढ़ी बेचैनी

भारत की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ा दी है। पाकिस्तान को आशंका है कि भारत कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने साफ कर दिया था कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button