रायपुर। CG Politics: कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया सतनामी समाज के गुरु परंपरा पर बयान देकर मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं। डहरिया के बयान के बाद सतनामी समाज के धर्मगुरु बाबा घासीदास के वंशजों की नाराजगी सामने आई है।
CG Politics: कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने कहा कि शिव कुमार डहरिया को गुरु परंपरा की समझ नहीं है। उन्हें (डहरिया) को इस टाइप की छोटी बातें नहीं करनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि सभी समाज के धर्म गुरु होते हैं और सतनामी समाज गुरु प्रधान समाज है।
CG Politics: इसके अलावा बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहब ने कहा कि डहरिया अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, उन्होंने 5 साल मंत्री रहते सतनामी समाज पर अत्याचार किया। डहरिया को मानसिक इलाज की जरूरत है।
क्या कहा था डहरिया ने
शुक्रवार को कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बिना नाम लिए गुरु बालदास पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास सतनामी समाज के असली गुरु हैं। सभी बाबा गुरु घासीदास को मानते हैं. बाबा जी के वंश में पैदा होने से कोई गुरु नहीं हो जाते।
CG Politics: समाज के 80 प्रतिशत लोग गुरु प्रथा को बंद करना चाहते हैं। सतनामी समाज एक है। ये गुरु अवसरवादी लोग हैं, कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस की ओर थे, अब भाजपा में चले गए। उन्होंने कहा आगे कहा कि जो गुरु भाजपा में चले गए हैं, उनकी स्वीकारता अब नहीं रह गई है।