
रायपुर। CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने तीखा हमला किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए राजीव मितान क्लब को “भूपेश बघेल की निजी सेना” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्लब को बनाने में जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया गया।
CG Politics: देखें क्या लिखा:.
भाजपा ने चुनाव के दौरान जितने भी मुद्दे उठाये थे, उनमें से एक भी ऐसे नहीं हैं, जो आधारहीन रहे हों। अनेक बार पार्टी ने यह कहा कि शासन के खर्चे पर, जनता की गाढ़ी कमाई से बना हुआ कथित ‘राजीव मितान क्लब’ वास्तव में @bhupeshbaghel जी की निजी सेना है, जो वे प्रदेश में बनाना चाहते हैं।… pic.twitter.com/EbgHUnvehT
— पंकज कुमार झा (@pankaj_media) December 1, 2024