BreakingFeaturedकोरबापुलिससामाजिक

Korba Breaking: गोलीकांड की जांच पर उलझन, ASP बोले बटालियन करेगी जांच, कमांडेड ने कहा प्रतिवेदन ही नहीं मिला

कोरबा। 10 सितंबर को हुए गोलीकांड में अब गोली की जांच को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) का कहना है कि मामले की जांच बटालियन करेगी, जबकि 13वीं बटालियन के कमांडेड का कहना है कि अब तक पुलिस से कोई प्रतिवेदन नहीं मिला है।

 

Korba Breaking: कोरबा में डिलीवरी केस से सनसनी: नाबालिग शोषण की आशंका, CSP बोले जांच जारी

गौरतलब है कि 13वीं बटालियन में पदस्थ कांस्टेबल शेशराम बिंझवार ने अपनी इंसास राइफल से चाचा ससुर और साली पर तीन राउंड फायरिंग की थी। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अब सवाल यह उठ रहा है कि इंसास राइफल से चली गोली की जांच को लेकर पुलिस और CAF कितनी गंभीर है। खबरीलाल की माने तो घटना के समय शस्त्र विभाग से ड्यूटी पर मिला था। सामान्य प्रक्रिया के अनुसार पहले स्तर पर जांच पुलिस अफसर करते हैं और उसके बाद CAF की टीम तकनीकी जांच करती है।

https://newspowerzone.com/korba-what-is-happening-in-sp-sahab-vd

 

ASP ने बोले CAF करेंगी जांच

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने न्यूज पॉवर जोन से बात करते हुए कहा कि गोली चलाने वाला CAF का कांस्टेबल था। तो जांच भी 13वीं बटालियन बागों के टीम करेगी।

 

कमांडेड ने कहा कोई प्रतिवेदन नहीं मिला

13 वीं बटालियन बागों के एसपी पंकज चंद्रा ने न्यूज पॉवर जोन से बात करते हुए कहा कि जांच के लिए पुलिस विभाग से कोई प्रतिवेदन नही मिला है। जिससे जांच की प्रक्रिया शुरू नही की जा सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button