Uncategorized
CG NEWS :लालबत्ती के लिए बाबाओं की शरण मे छत्तीसगढ़ के नेता,और गुनगुना रहे. भर दें झोली मेरी खाली…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बने 14 महीने गुजर गए..जो मंत्री बने वो ठीक जो बाकी बचे वो बंगला लालबत्ती के लिए परेशान हैं। भगवा पार्टी के नेता बागेश्वरधाम से बैजनाथधाम तक चक्कर लगा चुके हैं और तो और कुंभ स्नान में बात नहीं बनी। ”ऊपरवाले” तक उनकी आवाज नहीं पहुंच पा रही है। असल में प्रदेश में भले ही चुनाव निपट गए मगर ”ऊपरवाले”अभी चुनाव में व्यस्त है..जब फुर्सत मिलेगी तभी तो बात सुनेंगे।
“कटाक्ष” में खबरीलाल की होलाष्टक…लालबत्ती और लाल बुझक्कड़ वाली खबर सच साबित होने जा रही है। असल में 8 मार्च को नीतिन नबीन रायपुर आने वाले थे मगर बिहार में आने वाले राजनीति की बयार से पूरा मामला पेंडिंग हो गया। अब खबर है कि 23 मार्च के बाद ही लालबत्ती वालों की सुनवाई होना है..तब तक खाली झोली से ही काम चलाना पड़ेगा।