BreakingFeaturedक्राइमछत्तीसगढ़

CG Crime: इस्पात कंपनी के एकाउंटेंट ने खुद ही दर्ज कराई थी फर्जी रिपोर्ट, पुलिस ने किया खुलासा, ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिए करोड़ों रुपए

रायगढ़। CG Crime: जिले के पूंजीपथरा थाना और साइबर सेल ने एक चौंकाने वाले धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक इस्पात कंपनी के एकाउंटेंट ने ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों रुपए गँवाए और खुद को बचाने के लिए पुलिस में फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई।

CG Crime: पुलिस जांच में जब असली सच्चाई सामने आई, तो वही व्यक्ति, जो शिकायतकर्ता बना था, असल में शातिर आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार दुबे को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है और उसकी 58 लाख रुपए की बैंक जमा राशि को होल्ड कर लिया है। साथ ही, उसके कब्जे से 50,300 रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं।

CG Crime: फर्जी शिकायत कर पुलिस को गुमराह किया

24 जनवरी 2025 को अभिषेक कुमार दुबे (32), जो जौनपुर (उ.प्र.) का निवासी है और हाल ही में चन्द्रहासिनी इस्पात प्रा.लि. गेरवानी में एकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहा था, ने पूंजीपथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने दावा किया कि 19 दिसंबर 2024 को ₹14,79,349 की राशि सेवन स्टार स्टील के खाते से ट्रांसफर की थी, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने ओटीपी के जरिए रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। उसने यह भी कहा कि कंपनी के अन्य खातों से भी इसी तरह की ठगी हुई होगी।

CG Crime: पुलिस ने इस शिकायत पर अपराध क्रमांक 27/2025 धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को शिकायतकर्ता पर ही संदेह हुआ, और कड़ी पूछताछ करने पर अभिषेक दुबे ने सच स्वीकार कर लिया।

CG Crime: आरोपी का खुलासा: ऑनलाइन गेमिंग में गँवाए करोड़ों रुपए

अभिषेक ने बताया कि वह पिछले दो सालों से एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा था। उसने कंपनी का लैपटॉप और मोबाइल इंटरनेट के जरिए 1.46 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे, जिन्हें उसने गेमिंग एप में दांव पर लगाया था। आरोपी ने बताया कि वह कंपनी के कर्मचारी प्रशांत मिश्रा से ओटीपी लेकर विभिन्न खातों में रकम ट्रांसफर करता था और फिर ट्रांजेक्शन के सभी सबूत मोबाइल से डिलीट कर देता था।

CG Crime: साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से हुआ खुलासा

साइबर सेल की मदद से आरोपी के बैंक खातों की जांच की गई, जिसमें पता चला कि उसने कंपनी के 1.46 करोड़ रुपये छह अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए थे। तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपी से कड़ी पूछताछ में उसने पूरा अपराध कबूल कर लिया।

CG Crime: बैंक खातों में जमा 58 लाख रुपए होल्ड

आरोपी के खिलाफ धारा 316(4) BNS और 66(D) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके बैंक खातों में जमा 58 लाख रुपए को होल्ड कर लिया है और आरोपी से 50,300 रुपए नकद, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, बैंक ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट, एटीएम कार्ड और चेक बुक जब्त की है।

CG Crime: इस मामले की जांच में एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा और साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button