BreakingFeaturedछत्तीसगढ़सामाजिक

CG Liquor Scam: होटल संचालक नितेश पुरोहित और यश पुरोहित गिरफ्तार, पूछताछ के लिए 25 सितंबर एंटी करप्शन ब्यूरो की रिमांड पर

CG Liquor Scam: रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण/एंटी करप्शन ब्यूरो ने शराब घोटाले में दो बड़ी गिरफ्तारी की है। ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरिराज होटल संचालक नितेश पुरोहित और यश पुरोहित को गिरफ्तार किया है।

 

CG Liquor Scam: राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण/एन्टी करप्शन ब्यूरो में शराब घोटाले से संबंधित दर्ज अपराध क्रमांक-04/2024, धारा-7,12 भ्र.नि.अधि. 1988 यथा संशोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि में गिरिराज होटल के संचालक नितेश पुरोहित एवं उसके पुत्र यश पुरोहित को आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व कल आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त निरंजन दास की गिरफ्तारी की गई थी।

 

CG Liquor Scam: मार्च 2024 से फरार चल रहे इन तीनों आरोपियों के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय ने क्रमशः सितम्बर 2024 एवं दिसम्बर 2024 में No coercive action का आदेश पारित किया था, जिसके बाद ब्यूरो के नोटिस पर आरोपीगण उपस्थित तो हुए परन्तु प्रकरण में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया। सर्वोच्च न्यायालय से No coercive action की रोक हटने के पश्चात् आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

CG Liquor Scam: जांच एजेंसी की चार्जशीट के अनुसार होटल व्यवसायी आरोपी पिता पुत्र सिंडीकेट के प्रमुख सदस्य थे, जिनके द्वारा आबकारी घोटाले की अवैध राशि का संग्रहण, भण्डारण एवं लोकसेवकों तथा निजी व्यक्तियों तक वितरण का कार्य किया जाता था। आरोपीगण को आज विशेष न्यायालय जिला रायपुर के समक्ष पेश किया गया। पूछताछ के लिए 25 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button