Featuredक्राइमछत्तीसगढ़

CG Custom Milling Scam: राइस मिलर रोशन चंद्राकर की रिमांड 10 तक बढ़ी

रायपुर। CG Custom Milling Scam: कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के 150 करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले के आरोपी राइस मिलर रोशन चंद्राकर को 10 जून तक ईडी की रिमांड पर दे दिया है। बता दें कि 4 दिन पहली रिमांड खत्म होने पर ईडी ने सोमवार को विशेष न्यायालय में पेश किया था।

CG Custom Milling Scam: ईडी ने इस मामले आरोपी से आगे की पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश 14 दिन के लिए 10 जून तक ईडी को कस्टोडियल रिमांड दे दी है। इस घोटाले के अहम किरदार रहे आईटीएस अफसर मनोज सोनी भी रिमांड पर है।

Related Articles

Back to top button