छत्तीसगढ़

AIIMS Doctors Resign : बड़ी खबर…रायपुर और बिलासपुर AIIMS से 70 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

फैकल्टी पद भी है खाली, संसद में पेश किए गए आकड़े

नई दिल्ली/रायपुर, 13 अगस्त। AIIMS Doctors Resign : देशभर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) में डॉक्टरों के इस्तीफों और फैकल्टी की कमी की समस्या एक गंभीर विषय बन चुकी है। AIIMS से डॉक्टरों का छोड़कर जाना चिंता का विषय है। संसद में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2022 से 2024 के बीच 20 AIIMS से 429 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया। सबसे ज्यादा 52 डॉक्टरों ने दिल्ली AIIMS छोड़ा, जो कि सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है।

ताज़ा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के बाद ऋषिकेश AIIMS से 38, रायपुर से 35, बिलासपुर से 32 और मंगलागिरी से 30 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया. एक डॉक्टर ने बताया कि निजी क्षेत्र में वेतन AIIMS की तुलना में चार से दस गुना ज्यादा है।

आंकड़ों के मुताबिक, 20 AIIMS में हर तीन में से एक फैकल्टी पद खाली है। दिल्ली AIIMS में 1,306 स्वीकृत पदों में से 462 (35%) खाली हैं।भोपाल AIIMS में 23% और भुवनेश्वर में 31% पद खाली हैं। सरकार ने सेवानिवृत्त फैकल्टी को संविदा पर रखने और विजिटिंग फैकल्टी की योजना शुरू की है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि यह समस्या का स्थायी समाधान नहीं है।

खाली फैकल्टी पदों की स्थिति

  • प्रत्येक तीन में एक फैकल्टी पद खाली है— यानी लगभग 33% रिक्तता।
  • दिल्ली AIIMS: 1,306 स्वीकृत पदों में से 462 (35 %) खाली हैं।
  • भोपाल AIIMS: 23 % रिक्तता।
  • भुवनेश्वर AIIMS: 31 % रिक्त पद।
  • संपूर्ण 20 AIIMS संस्थानों में फैकल्टी की स्थिति 24 % से लेकर 73 % तक रिक्त हैं— यानी किसी भी जगह रिक्तता 80 % से कम है।
  • ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025–26 में 21 AIIMS में 2,561 फैकल्टी पद (40.2 %) रिक्त हैं, जिसमें दिल्ली में अकेले 462 पद रिक्त हैं।
  • डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सहित, 21 AIIMS और 3 सरकारी अस्पतालों में 30 % से अधिक पद खाली हैं।

AIIMS संस्थान और इस्तीफों की संख्या

AIIMS संस्थान इस्तीफों की संख्या (2022–2024)
दिल्ली 52
ऋषिकेश 38
रायपुर 35
बिलासपुर 32
मंगलागिरी 30
भुवनेश्वर (कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार) 37

डॉक्टरों की कमी के पीछे क्या वजह?

डॉक्टरों की कमी के पीछे कई वजहें हैं. रायबरेली AIIMS में कर्मचारियों के लिए पर्याप्त आवास नहीं हैं। कैंपस के पास ग्रामीण इलाका है, जिससे कनेक्टिविटी की समस्या है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी बहुत कम है क्योंकि रायबरेली टियर 3 शहर में आता है। इसके अलावा, 9 एकड़ विवादित जमीन की वजह से कैंपस की बाउंड्री वॉल नहीं बन पाई है, जिससे सुरक्षा की समस्या है।

मूलभूत सुविधाओं का अभाव

कई डॉक्टरों का कहना है कि नए AIIMS में जरूरी सुविधाओं की कमी है. कैंपस के पास अच्छे स्कूल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं हैं. नेटवर्क की समस्या भी है, जिससे ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग करना मुश्किल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button