Uncategorized
Budget 2024: बजट पर चर्चा शुरु, नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे विपक्षी दलों के सीएम,संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली। Budget 2024: संसद में तीसरे दिन आज बजट प्रस्ताव में चर्चा होगी। आम बजट में गैर भाजपा शासित राज्यों को नजर अंदाज किए जाने को लेकर आज विपक्षी दल संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
Budget 2024: विपक्षी दलों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सदस्य होते हैं। बहिष्कार करने वालों में कम से कम चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। इनमें कांग्रेस शासित राज्यों के तीन मुख्यमंत्री हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन राज्य के साथ अन्याय के खिलाफ पहले ही बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं।