Big Politics : रायपुर से बड़ी राजनीतिक खबर…! कभी किसी को मुख्यमंत्री बना देते तो कभी…? नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान से गरमाई सियासत…यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 03 सितंबर। Big Politics : छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचाने वाला बयान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की ओर से सामने आया है। हाल ही में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान के बाद आयोजित कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक में डॉ. महंत ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने नेताओं को समझाइश में जरूर बोला है।
बैठक के दौरान महंत ने दो टूक शब्दों में कहा, इस तरह के बयान हमारी गलती नहीं होते, यह हमारे चमचों की गलती होती है। महंत ने नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि, कभी किसी को मुख्यमंत्री बनाते हैं, तो कभी किसी को प्रदेश अध्यक्ष। इसलिए सभी जिलाध्यक्ष और नेतागण अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें।
डॉ. महंत का यह बयान कांग्रेस संगठन में अनुशासन और समन्वय बनाए रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ‘विशेष निर्देश’ सभी जिलाध्यक्षों को दिया गया है ताकि पार्टी के अंदर किसी भी तरह की गैरजिम्मेदार बयानबाज़ी या भ्रम की स्थिति से बचा जा सके।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान आगामी संगठनात्मक फेरबदल और अंदरूनी खींचतान को लेकर संकेत हो सकता है।