मध्यप्रदेश

Big IT raid in Bhopal : मेडिकल कारोबारी राजेश गुप्ता के कई ठिकानों पर कार्रवाई, टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त

टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त

भोपाल, 02 सितंबर। Big IT raid in Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने शहर के प्रमुख मेडिकल कारोबारी राजेश गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, आईटी विभाग की टीमें भोपाल, इंदौर और मुंबई में एक साथ कार्रवाई कर रही हैं। राजधानी में छह से अधिक ठिकानों पर सर्चिंग जारी है।

आईटी टीम ने लालघाटी स्थित पंचवटी पार्क, रचना नगर, अयोध्या बायपास और गौतम नगर में स्थित ऑफिस समेत कई जगहों पर दबिश दी है। गौतम नगर स्थित साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य ऑफिस में भी सर्चिंग की जा रही है। कार्रवाई को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान अधिकारियों को टैक्स चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी न केवल देशभर में मेडिकल इक्विपमेंट्स की सप्लाई करती है, बल्कि डायग्नोस्टिक सर्विस, पैथोलॉजी लैब और प्राइवेट अस्पतालों की सुविधाएं भी देती है।

इतना ही नहीं, राजेश गुप्ता की एक विदेशी यूनिट युगांडा में भी है, जहां वे मेडिकल सर्जिकल आइटम का निर्माण करते हैं। इन सभी पहलुओं की जांच अब आयकर विभाग की टीम कर रही है।

फिलहाल अधिकारियों की कार्रवाई जारी है और अभी तक किसी आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। अनुमान है कि इस छापे में करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button