
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। बालको क्षेत्र स्थित ACC बैचिंग प्लांट के संचालक के बिलासपुर और कोरबा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमार कार्रवाई की है। सूत्रधार से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी चोरी और करोड़ों की लेन देन को लेकर छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई रेत सप्लाई से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं की जांच को लेकर की जा रही है। अचानक हुई छापेमारी से प्लांट परिसर और स्थानीय सप्लायरों में अफरा-तफरी का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार, विभाग की टीम ने दस्तावेज़ों और लेन-देन से जुड़ी फाइलें अपने कब्जे में ली हैं। कार्रवाई फिलहाल कार्रवाई जारी है।



