Breakingकोरबासामाजिक

Korba: फिनिक्स यूथ ऑर्गेनाइजेशन के संयोजक बने अनिल.. महासचिव का जिम्मा भागीरथी को…

कोरबा। दर्री प्रेस क्लब में आज राखड की समस्या से पीड़ित लोगों की बैठक अयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन फिनिक्स यूथ ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले राख से मुक्ति के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही। जिसमे सर्वसम्मति से अनिल द्विवेदी को संयोजक बनाया गया। वही महासचिव का जिम्मा भागीरथी को दी गई है।

 

बता दें कि शहर में राख प्रदूषण सहित कई समस्याएं समय के साथ बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं से शहर को मुक्त करने दर्री प्रेस क्लब में मंगलवार को फिनिक्स यूथ ऑर्गेनाइजेशन का गठन किया जाएगा। जिसमे अनिल द्विवेदी को संयोजक बनाया गया है। इस सबन्ध में यूथ आइकॉन अनिल द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश की सरकार पूर्ववर्तीय सरकार की शैली में काम करते हुए राख परिवहनकर्ताओं को संरक्षण दे रही है। जिसकी वजह से राख ट्रांसपोर्ट आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ करते हुये सरकारी सड़क पर किनारे की जमीन में राख पाट रही है। जिसका लाभ उठाते हुए जमीन दलाल सड़को की जमीन को कब्जा कर ऊंचे दाम में बेच रहे हैं। शहरवासियों को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने एक संगठन का गठन किया जाएगा। जो शहर की समस्याओं को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button