Featuredदेशसामाजिक

Air India Flight: दिल्ली-इंदौर एयर इंडिया फ्लाइट के इंजन में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Flight: नई दिल्ली/इंदौर। Delhi Indore Air India Flight Fire: नई दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अचानक बीच आसमान से दिल्ली लौटना पड़ा। टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान के राइट इंजन में ‘फायर इंडिकेशन’ मिला, जिसके बाद पायलट ने तुरंत इंजन बंद कर दिया और स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोसीजर फॉलो करते हुए विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Air India Flight: एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फ्लाइट नंबर AI2913 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद कॉकपिट क्रू को इंजन में गड़बड़ी का अलर्ट मिला।

Air India Flight: जिसके बाद विमान को तुरंत वापस दिल्ली लाया गया और सुरक्षित लैंड कराया गया। फिलहाल विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और टेक्निकल टीम जांच कर रही है। यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से इंदौर भेजा जा रहा है। एयर इंडिया ने बताया कि इस घटना की जानकारी एयर सेफ्टी रेगुलेटर DGCA को भी दे दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button