छत्तीसगढ़

Big Accident : पांडुका-जटामाई मार्ग पर बड़ा हादसा…! बहन से राखी बंधवाने जा रहे भाई और भाभी…इको वैन की टक्कर से तीनों खेत में गिरे…दर्दनाक मौत

दो साल की बेटी गंभीर रूप से घायल

गरियाबंद, 10 अगस्त। Big Accident : रक्षाबंधन के मौके पर पांडुका-जटामाई मार्ग पर तेज रफ्तार इको वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति मनोज पटेल (30) और मनीषा पटेल (27) की मौत हो गई, जबकि उनकी दो साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है।

बताया जाता है कि मनोज, पत्नी को राखी बांधने के बाद वे अपने बहन के घर लेकर जा रहा था, तभी इको वैन ने उन्होंने पहले एक अन्य बाइक को टक्कर मारी, फिर पटेल दंपति की बाइक को जोरदार ठोकर मारी। इतनी जोरदार टक्कर थी कि दंपति सड़क से खेत में तक घसीट गए, और दंपति की गोद में सो रही मासूम भी खेत में जा गिरी।

मनोज बहन का इकलौता भाई था—इस हादसे ने एक बहन से उसका साया, मासूम से दो माता-पिता का सहारा छीन लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इको वैन का चालक हादसे के बाद वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पाण्डुका पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और PCR वाहन से घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीयों का कहना है कि पाण्डुका-जतमई मार्ग पर तेज रफ्तार एवं लापरवाही के कारण आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते यातायात नियंत्रण व पुलिस गश्त सख्ती से न की गई, तो ऐसे हादसे थमने का नाम नहीं लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button