बड़वानी। Viral News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया। यहां के पानसेमल जनपद क्षेत्र में एक किसान ने स्वयं को जिंदा घोषित करने के लिए आवेदन दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर उसे मृत घोषित कर दिए जाने के चलते राशि नहीं मिल रही।
Viral News: पानसेमल के बंधारा खुर्द पंचायत के अंतर्गत ग्राम काला अंबा निवासी सुखलाल बर्डे इन दोनों सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है। इसकी वजह है कि पीएम कृषि सम्मान निधि के पोर्टल में उसे मृत घोषित कर दिया जाना। वह 16 मार्च 2021 से इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। लेकिन, कई महीनों से उनकी राशि नहीं प्राप्त हो रही है।
Viral News: किसान को पोर्टल में मृत घोषित
उनके साथी और पूर्व उपसरपंच तुलसीराम ने बताया कि सुखलाल पीएम सम्मान निधि का पैसा निकालने गए। तब उन्हें पता चला कि उनके खाते में पैसा आना बंद हो गया है। इसके बाद उन्होंने नवंबर 2024 में पोर्टल पर पता किया तो हैरान हो गए। उन्हें यह जानकारी दी गई थी कि मृत्यु हो जाने के चलते उसका अकाउंट इन एक्टिव हो चुका है।
Viral News: महीनों से जिंदा होने के सबूत लेकर घूम रहा किसान
सुखलाल ने तहसीलदार पानसेमल को 14 नवंबर को आवेदन देकर पीएम सम्मान निधि का पैसा दिए जाने संबंधी गुहार लगाई थी। इससे जुड़े सभी शासकीय दस्तावेजों को लेकर तहसील और एसडीएम पानसेमल के दफ्तर गए थे। वे बी वन खसरा, समग्र आईडी और बैंक खाता के दस्तावेज लेकर घूम रहे हैं।