BreakingFeaturedकोरबाक्राइमपुलिस

Korba: जंगल में 52 परियों से लड़ा रहे थे इश्क, पुलिस ने मारा छापा.. 8 गिरफ्तार, अन्य फरार…

गिधौरी पहरीपारा जंगल मे 52 परियों से इश्क लड़ाते हुए उरगा पुलिस ने 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के रेड की खबर की भनक लगते ही कुछ खिलाड़ी फरार हो गए है।

कोरबा। गिधौरी पहरीपारा जंगल मे 52 परियों से इश्क लड़ाते हुए उरगा पुलिस ने 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के रेड की खबर की भनक लगते ही कुछ खिलाड़ी फरार हो गए है।

 

बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक रवींद्र मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में गिधौरी पहरीपारा जंगल में जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
उरगा थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के अनुसार मुखबिर के आधार पर गिधौरी पहरीपारा जंगल में पहाड़ी के ऊपर जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस की टीम ने 8 जुआरियों को धर दबोचा। जुआ फड़ से नगदी रक़म 62500.00 एवं 8 नग मोबाइल जुमला क़ीमती 150000.00 (एक लाख पचास हज़ार रू) को बरामद कर जप्त किया गया है। अन्य जुआरी जो पुलिस टीम को देखकर भागे है, उनका पता तलाश किया जा रहा है।

इस कार्यवाही में प्रआर अजय पांडेय, आर झंगल मँझवार, श्याम एक्का और नितेश तिवारी, नरेश टनडेल, राजकुमार साहू का विशेष योगदान रहा।

 

इन्हें किया गया गिरफ्तार

 

1 अशोक दास पिता बहुरन उम्र 42 वर्ष निवासी जुनवानी
2 सोनू साहू पिता फलेंद्र कुमार साहू उम्र 33 निवासी मुड़ापारा
3 भोलू साहू पिता राम पांडे उम्र 32 वर्ष निवासी काशी नगर बुधवारी
4 गंगाधर चावले पिता स्वर्ग संतराम उम्र 27 वर्ष निवासी छाल
5 मनोज कुमार साहू पिता बूटारी लाल साहू उम्र 39 वर्ष निवासी नक्तिखार
6 मोह असलम पिता मोह इदू उम्र 29 वर्ष निवासी मुडापार
7 गफ्फार खान पिता सैयद अब्दुल्लाह उम्र 54 वर्ष निवासी इंदिरा नगर कोरबा
8 मोती लाल खांडे पिता विशाल खांडे उम्र 42 वर्ष निवासी बंदर कोना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button